भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया टूर पर सरकार की लगी मुहर
स्पोर्ट्स डेस्क : भले ही कोरोना काल में कई देश क्रिकेट सीरीज खेल चुके है और यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग खेली जा रही है लेकिन टीम इंडिया को अभी सीरीज खेलने का मौका नहीं मिला है. इस बीच बीसीसीआई ने अगले माह भारत के ऑस्ट्रेलिया टूर की योजना अगले महीने से शुरू होने वाला है.
हालांकि इस दौरे को मंजूरी का इंतजार था लेकिन अब इस दौरे को ऑस्ट्रेलिया सरकार की मंजूरी मिलने से आयोजन का रास्ता साफ़ हो गया है. जानकारी के अनुसार टीम इंडिया इस दौरे पर सरकार ने परमिशन दे दी है. भारत का ऑस्ट्रेलिया टूर अगले महीने से शुरू होने वाला है. अब अगले माह शुरू होने वाले इस टूर पर टीम इंडिया तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी.
हालांकि यूएई में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर को ऑस्ट्रेलिया आने के बाद सिडनी में कोरोना गाइडलाइन्स के अनुसार क्वारंटाइन होना पड़ेगा. भारत के इस टूर में सीमित ओवर की सीरीज सिडनी और कैनबरा में होगी.