छोटी बचत पर ब्याज घटाना सरकार की संवेदनशीलता: कांग्रेस
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने छोटी बचत पर ब्याज दर घटाने के सरकार के फैसले को असंवेदनशील करार देते हुए बुधवार को कहा कि इससे किसानों, मध्यम वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग, महिलाओं और छोटे कारोबारियों के हितों पर चोट पहुंचेगी। कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार को ब्याज दरों में कटौती का फैसला तुरंत वापस लेना चाहिए और ईएमआई तथा अन्य वसूली कम से कम तीन महीने के लिये रोक देनी चाहिये।
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार आम जनता की भावनाओं और जरूरतों के प्रति संवेदनशील नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान छोटी बचत पर ब्याज दरों में कटौती सरकार की मस्तिष्कहीनता, हृदयहीनता और बेशर्मी को दर्शाती है।
उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से किसानों, महिलाओं, मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग तथा छोटे कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। इसका असर समाज के एक बड़े तबके पर पड़ेगा।