उत्तर प्रदेशराज्यवाराणसी

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया 150 नए आंगनवाड़ी केंद्रों का शुभारंभ

महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा को लेकर की कई घोषणाएं

सुरेश गांधी

वाराणसी : कमिश्नरी सभागार में सोमवार को आयोजित आंगनवाड़ी किट वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास के लिए कई नई पहल की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने 150 नए आंगनवाड़ी केंद्रों को किट वितरण किया और कहा कि “सशक्त समाज का आधार सशक्त माताएं और स्वस्थ बच्चे हैं। राज्यपाल ने गर्भवती महिलाओं और माताओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों में गर्भ संस्कार चार्ट लगाने, हीमोग्लोबिन जांच और पौष्टिक आहार को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर महिला को यह जानकारी होनी चाहिए कि गर्भ के किस महीने में शिशु का कौन-सा अंग विकसित होता है।

उन्होंने होमियोपैथी चिकित्सा को विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रोत्साहित करने की बात कही। साथ ही बताया कि एचपीवी वैक्सीन अब 26 वर्ष की आयु तक की महिलाओं को दी जा सकती है, जिससे गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की रोकथाम संभव है। उन्होंने कहा कि “देश के 50 प्रतिशत कैंसर केस उत्तर प्रदेश में पाए जाते हैं, जिन्हें जनजागरूकता और टीकाकरण से समाप्त किया जा सकता है।”

राज्यपाल ने महिलाओं से कहा कि वे अपने बच्चों पर सतत नजर रखें, घर और बाहर दोनों जगह सतर्क रहें। उन्होंने महिलाओं को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने तथा ग्रामीण स्तर पर महिला सुरक्षा सम्मेलन आयोजित करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में कई नई योजनाओं और एमओयू पर हस्ताक्षर हुए — जिनमें ‘ई-साथी’ प्लेटफॉर्म, ‘निवेश सखी’ योजना, स्कूल कोडिंग कार्यक्रम, आईसीडीएस और वाटर एड इंडिया के बीच आंगनवाड़ी अवसंरचना हेतु समझौता, तथा चौकाघाट व दुर्गाकुंड स्वास्थ्य केंद्रों में डायलिसिस मशीनों का उद्घाटन प्रमुख हैं।

राज्यपाल ने 1,12,000 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग रिकॉर्ड उपलब्धि पर विभाग को प्रमाणपत्र प्रदान किया और 10 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर महापौर अशोक तिवारी ने राज्यपाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काशी अब उदाहरण बन रहा है। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि अब तक 1815 आंगनवाड़ी केंद्रों को किट वितरण कर संतृप्त किया गया है, और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सहयोग से 500 महिलाओं को स्टॉक मार्केट की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button