उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

राज्यपाल आनंदीबेन ने पूर्व सैनिकों के पुनर्वास को अनुदान किया हस्तांतरित

वीर सैनिकों के कल्याण के लिए करनी चाहिए हर संभव सहायता

लखनऊ, 18 फरवरी (दस्तक टाइम्स) : प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को पीआरसी किरकी (पुणे) को अपनी बास्केटबॉल टीम के लिए विशेष उपकरणों के रखरखाव व प्रशिक्षण के लिए 10 लाख रुपये एवं गतिशील उपकरणों के लिए पीसीसी मोहाली (पंजाब) को 11.70 लाख रुपये अनुदान राजभवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हस्तांतरित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे वीर सैनिक जो देश की सेवा करते हुए घायल या विकलांग हो जाते हैं, उनका हौसला देश के प्रति फिर भी कम नहीं होता। हमें ऐसे वीर सैनिकों के लिए हर संभव ऐसे उपाय करने चाहिए कि उनका उत्साह किसी भी दशा में कम न हो।

उल्लेखनीय है कि पैराप्लेजिक पुनर्वास केन्द्र, किरकी (पुणे) और मोहाली (पंजाब) भारतीय सशस्त्र बलों के 100 प्रतिशत विकलांग पूर्व सैनिकों की देखभाल और पुनर्वास प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश से पीआरसी किरकी में चार 100 प्रतिशत विकलांग पूर्व सैनिकों एवं पीआरसी मोहाली में पांच 100 प्रतिशत पूर्व सैनिकों का पुनर्वास किया जा रहा है।

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सैनिक पुनर्वास निधि के सचिव ब्रिगेडियर रवि उपस्थित थे तथा वर्चुअली रूप से पीआरसी किरकी (पुणे) के निदेशक कर्नल आरके मुखर्जी, पीआरसी मोहाली (पुणे) के निदेशक कर्नल गुरकीरत सिंह नागर ने सहभाग किया।

Related Articles

Back to top button