कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सूचना छिपाने को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला और कहा है कि राज्य सरकार अपराधिक गलतियों को छिपाने के लिए सूचना के अधिकार का हनन कर रही है। श्री धनखड़ ने सूचनाएं छिपाने के मुद्दे पर गहरी निराशा व्यक्त करते हुए गुरुवार को ट्वीट किया , “मुख्यमंत्री कार्यालय सूचना के अधिकार के तहत जानकारियां मुहैया नहीं करा रहा है। इस मामले में राज्यपाल को भी नहीं बख्शा गया। “
उन्होंने कहा, ” राज्य सरकार अपराधिक गलतियों को छिपाने के लिए सूचना के अधिकार का हनन कर रही है। पर्दा डालने से घोटाले करने क की प्रवृत्ति बढ़ती है। भ्रष्टाचार, संरक्षण और पक्षपात ये सभी अपराध है। इन्हें क्यो छिपाया गया, क्या यह सच का डर है।” श्री धनखड़ ने कहा, “जवाबदेही, महामारी के दौरान हुई खरीद, अम्फान राहत, गरीबों के लिए दिए जाने वाले राशन में घोटाला, इन सभी से बचा नहीं जा सकता।”