राज्यपाल ने बाराबंकी में किया वृक्षारोपण, हर गांव पीपल-बरगद रोपने की अपील
बाराबंकी, 6 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सोमवार को फतेहपुर ब्लॉक के ग्राम होलीपुरवा मजरे मवैया के तट पर पीपल का पौधा रोपा। पौधरोपण के बाद उन्होंने अपने संबोधन में हर गांव में सौ-पचास पीपल व बरगद के पौधे रोपित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पीपल व बरगद ऐसे वृक्ष हैं जो 24 घंटे ऑक्सीजन देते हैं। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वन महोत्सव में शिरकत करने पहुंचीं राज्यपाल ने नदी के पुनरुद्धार व पौधारोपण के लिए संबंधित लोगों को सराहा।
पीपल-बरगद के पेड़ रातों-दिन देते ऑक्सीजन-राज्यपाल
प्रधानमंत्री के जल संचयन व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों का बखान करते राज्यपाल ने कहा कि आज यहा नदी का स्वरूप बहाल हुआ है और पौधे भी रोपित किए गए। कल्याणी सबका कल्याण करेगी। उन्होंने कहा कि कम ऑक्सीजन में श्वांस लेने में दिक्कत होती है। पीपल-बरगद के पेड़ रातों-दिन ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए फलदार व अन्य पौधों के साथ ही हर गांव में 100-50 पीपल-बरगद पौधे रोपने चाहिए। औषधीय पौधे रोपने पर बल देते हुए कहा कि कोविड 19 बीमारी से बचना है तो काढ़ा पीना है। उन्होंने नदी के किनारे मवैया गांव के समूह की महिलाओं द्वारा औषधीय वाटिका लगाए जाने की सराहना भी की। उन्होंने हर बच्चे को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करते हुए बालिका शिक्षा पर बल दिया। दहेज प्रथा को मिटाने के लिए पढ़े-लिखे लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया।