राज्यपाल टंडन की हालत नाजुक, मुलायम की पत्नी साधना की सेहत में सुधार
लखनऊ, 6 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन ही हालत गंभीर बनी हुई है। मेदांता लखनऊ में वह कई दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुता बिक राज्यपाल की हालत नाजुक है, मगर नियंत्रण में हैं। राज्यपाल को 11 जून को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 13 जून को पेट में रक्तस्राव होने पर ऑपरेशन किया गया। इस दरम्यान वह दिन बाई-पैप मशीन पर रहे। शेष दिनों से वेंटिलेटर पर ही इलाज चल रहा है।
मुलायम की पत्नी साधना यादव की हालत में सुधार
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव को रविवार को मेदांता लखनऊ में भर्ती किया गया। उन्हें बीपी व सांस लेने में समस्या थी। इस दौरान ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक साधना यादव की हालत में सुधार है। कोविड टेस्ट निगेटिव आया। उनमें उच्च रक्तचाप के साथ-साथ शुगर का लेवल कम पाया गया। इलाज के बाद स्थिति में सुधार आया। ऑक्सीजन सपोर्ट हटा लिया गया। मंगलवार को उन्हें घर भेजा जा सकता है।