

आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग का 12वां वार्षिकोत्सव “जील 2019”
जवाब में गोयल इंस्टीट्यूट की टीम ने शुभम के 29 और मनदीप के 27 रनों की पारियों की मदद से एसएमएस कॉलेज को नौ विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. इससे पूर्व खेले गए पहले सेमीफाइनल में गोयल इंस्टीट्यूट ने जेएनपीजी कॉलेज को 40 रन से और एसएमएस कॉलेज ने इरा विश्वविद्यालय को 12 रन से हराया था. आईआईएलएम की निदेशक प्रो. नायला ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक एवं जील 2019 क्रिकेट ट्राफी देकर सम्मानित किया.