टॉप न्यूज़लखनऊ
फूड मैन विशाल सिंह को गोयल मोटर्स ने दिया 21000 रुपए का चेक


गोयल मोटर्स के डायरेक्टर गौरव गोयल ने फूड मैन के नाम से विख्यात विशाल सिंह को शहर के विभिन्न अस्पतालों में तीमारदारों की सेवा (प्रसादम सेवा) हेतु हीरो ऑफ सोसाइटी से सम्मानित करते हुए 21000 की चेक के द्वारा धनराशि भेंट की. इसके साथ ही गोयल मोटर्स के प्रबंधक गौरव गोयल ने हीरो कम्पनी के नए उत्पादों के बारे मे जानकारी दी.