बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री राधिका आप्टे ने हाल ही में एक मैग्जीन के लिए हॉट फोटोशूट करवाया है। राधिका ने यह फोटोशूट GQ मैगजीन के लिए करवाया है।इस फोटोशूट को राधिका का हॉट फोटोशूट माना जा रहा है। फिलहाल राधिका आप्टे साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ कबाली फिल्म कर रही है।
‘मांझी द माउंटेन’ के अलावा राधिका ने ‘बदलापुर’, ‘हंटर’ बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने दमदार अभिनय करके बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई है।
बता दें हाल ही में राधिका की एक महिला के जागरूकता पर एक वीडियो आई थी। जिसकी सराहना भी हुई और आलोचना भी।
देखें तस्वीरें:
![radhika-apte-568b9fcc4d2c6_l](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/radhika-apte-568b9fcc4d2c6_l.jpg)