राज्यराष्ट्रीय

ग्रेजुएट चायवाली का स्‍टॉल नगर निगम ने हटाया, लालू से मिलकर लगाई गुहार

पटना। बिहार (bihaar) में सत्‍ता परिवर्तन के बाद आए दिन नए-नए कारनामे देखने को मिल रहे हैं। जिसके बाद विपक्ष से लेकर आम जनता तक सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। एक ऐसा ही मामला फिर सुर्खियों में हैं। मामला यह है कि पटना में नगर निगम ने गुरुवार को ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता (Graduate Chai Wali Priyanka Gupta) के स्टाल को जब्त कर लिया है। उस समय ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता सड़क पर फूट-फूट कर रोने लगी। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले भी स्टॉल को हटाया गया था, लेकिन दोबारा से उसी जगह पर स्टॉल लगाया गया. इस कारण से ये कार्रवाई हुई।

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के पॉश इलाके में चाय का स्‍टॉल लगाकर सुर्खियां बटोरने वाली प्रियंका गुप्‍ता उर्फ ग्रेजुएट चायवाली को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पटना नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत ग्रेजुएट चायवाली के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्‍ता के स्‍टॉल को जब्‍त कर अपने साथ ले गई थी। इसके बाद रोती-बिलखती प्रियंका ने लालू प्रसाद यादव से उनके आवास में जाकर मुलाकात की और उनसे जब्‍त ठेले को लौटाने की गुहार लगाई।
शीर्ष स्‍तर से हस्‍तक्षेप के बाद नग‍र निगम ने ग्रेजुएट चायवाली को उनका स्‍टॉल वापस कर दिया। स्‍टॉल जब्‍त होने के बाद प्रियंका गुप्‍ता बीच सड़क पर ही रोने लगी थीं। उन्‍होंने बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव से भी इस बाबत मुलाकात की थी।

Related Articles

Back to top button