PM मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर उत्साहित हैं ग्रैमी विनर फाल्गुनी शाह, बाजरे की गीत पर प्रधानमंत्री और खुद के बीच बातचीत के बारे में बताया
न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिकी दौरे (American tour) के लिए मंगलवार यानी आज रवाना हो गए। उनके इस दौरे को लेकर अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों में काफी खुशी और उत्साह है। इस दौरे को लेकर ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायिका फाल्गुनी शाह ने भी खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के द्वारा उनके एक गीत पर मिली प्रशंसा का भी जिक्र किया।
फाल्गुनी शाह के मिलेट(बाजरा) के लाभों पर एक गीत बनाने के पीछे के विचार पर PM मोदी ने उनके गीत की प्रशंसा करने की थी। इस पर भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह ने कहा कि मेरे ग्रैमी पुरस्कार जीतने के बाद, उन्होंने (PM मोदी) इसके बारे में ट्वीट किया… मुझे दिल्ली में उनके आवास पर उनसे मिलने का निमंत्रण मिला। संगीत के बारे में हमारी बहुत अच्छी और सार्थक बातचीत हुई… प्रतिक्रिया (गीत के लिए) अद्भुत रही है क्योंकि गीत का कारण भूख को खत्म करने और किसानों की मदद करना है।
बता दें, 16 जून को PM मोदी ने ट्वीट कर भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह की इस गाने की तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि एक्सीलेंट प्रयास @FaluMusic ! श्री अन्न या बाजरे में स्वास्थ्य और आरोग्य की प्रचुरता होती है। इस गीत के माध्यम से खाद्य सुरक्षा और भूख मिटाने के एक महत्वपूर्ण कारण के साथ रचनात्मकता का मेल हुआ है।