
नई दिल्ली : बिहार चुनाव 2025 में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ने खेल कर दिया है. चुनाव आयोग के शुरुआती आंकड़ों की मानें तो नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी (NIMO) की जोड़ी बड़ी जीत दर्ज करती नजर आ रही है. बीजेपी (BJP) को 84 सीटों पर बढ़त है. जेडीयू (JDU) भी 75 सीटों पर आगे चल रही है. दोनों ही पार्टी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी. अगर चुनावी रूझान में कोई बड़ा फेरबदल नहीं होता है तो पहली बार बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. अब तक बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी ही रही है. 2020 में भी राष्ट्रीय जनता दल सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनकर उभरी थी.
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन का पलड़ा भारी दिख रहा था. चुनाव से पहले जितने भी सर्वे आए, उसमें तेजस्वी मुख्यमंत्री बनते नजर आ रहे थे, लेकिन चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी एक्टिव हो गई. नीतीश कुमार ने बैक टू बैक कई ऐसे फैसले किए, जिससे उनके सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी खत्म हो गई.



