अन्तर्राष्ट्रीय

14 साल बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच उड़ान सेवा शुरू, कराची पहुंचने पर भव्य स्वागत

नई दिल्ली : भारत से लगातार रिश्ते खराब होने के बीच बांग्लादेश अब पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को मधुर बनाने में जुटा है. दोनों देशों के बीच रिश्ते अब तेजी से मधुर होते जा रहे हैं. एक दशक से भी अधिक समय तक उड़ान पर रोक के बाद दोनों देशों के बीच अब उड़ान सेवा बहाल हो गई है. कराची पहुंचने पर विमान का जोरदार स्वागत किया गया.

करीब 14 साल के लंबे ब्रेक के बाद, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहली सीधी फ्लाइट कल गुरुवार रात जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी, और बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस ने ढाका से कराची के लिए अपनी पहली उड़ान पूरी की.

सीधी उड़ान फिर से बहाल होने को लेकर पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी (PAA) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बांग्लादेशी विमान 14 साल बाद कराची आया और लैंडिंग पर उसे पारंपरिक वॉटर कैनन के जरिए सलामी दी गई. साथ ही अथॉरिटी ने इस उड़ान को दोनों देशों के बीच संबंधों में “एक नया अध्याय” करार दिया.

FlightRadar24 के डेटा से पता चला कि बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट BG341 ने रात 8:15 बजे ढाका से रवाना होकर रात 11:03 बजे कराची में लैंड किया.

Related Articles

Back to top button