टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

दिल्ली-NCR में लागू हुए GRAP-4 के नियम, हवा की हालत खराब, हाइब्रिड मोड में चलेंगे स्कूल

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण हालात और बिगड़ गए हैं, और इसे नियंत्रण में लाने के लिए सरकार ने ग्रैप 4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत अब दिल्ली के स्कूलों में 9वीं से 11वीं कक्षा तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में होगी, यानी छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में शिक्षा दी जाएगी। इससे पहले ग्रैप 3 के तहत 5वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड लागू किया जा चुका था।

वहीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए यह निर्णय स्कूलों पर छोड़ दिया गया है कि वे बच्चों को ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में पढ़ाई कराएं। जीआरएपी के चौथे चरण के प्रभावी होने के साथ ही राजमार्गों और फ्लाईओवर जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण एवं तोड़फोड़ गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी।

दिल्ली की एयर क्वालिटी 400 के पार:
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सोमवार (16 दिसंबर) की रात 10 बजे भारी गिरावट आई और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के स्तर को पार कर गया। रात 9 बजे यह 399 तक पहुंच चुका था। इस खतरनाक स्तर तक पहुंचने के बाद, केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने तत्काल बैठक बुलाकर स्थिति की समीक्षा की। इस मीटिंग के बाद ही ग्रैप 4 लागू करने का निर्णय लिया गया, ताकि प्रदूषण के खतरनाक स्तर को नियंत्रित किया जा सके।

Related Articles

Back to top button