सीएसके टीम के लिये मुंबई में हुआ शानदार इंतजाम, देखे फोटोज
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के चलते इस बार आईपीएल छह शहरों में होगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी. इन छह शहरों में चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु शामिल है.
सीएसके को अपना पहला मुकाबला 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. ये मुकाबला मुंबई में होगा और इसके लिये चेन्नई सुपरकिंग्स के प्लेयर मुंबई आ गये है. सीएसके टीम के प्लेयर्स और उनके परिवार के लिये मुंबई में विशेष व्यवस्था हुई है.
चेन्नई टीम के ठहरने के लिये होटल में येलोलव एरिना नाम से जगह बनी है. इस जगह प्लेयर्स के लिये मस्ती और टाइमपास की पूरी व्यवस्था होगी. प्लेयर्स और उनके परिवार के टाइमपास के लिये शतरंज, टेबल टेनिस और दूसरे इनडोर खेलों की व्यवस्था की गयी है.
कोरोना के चलते प्लेयर्स और उनके परिवार को बायो सिक्योर बबल में रहना होगा. ऐसे में टाइम पास और मस्ती की पूरी व्यवस्था की गयी है. इसी के साथ प्लेयर्स के बच्चों के लिये भी व्यवस्था है.
बच्चों के लिये किड्स जोन बनाया गया है, जहां उनके खेलने की पूरी व्यवस्था है. इस किड्स जोन में प्लेयर्स के बच्चे एकसाथ मिलकर काफी धमाल मचा सकते हैं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos