5000mAh की बैटरी और 16MP फ्रंट कैमरे वाले स्मार्टफोन को 500 रुपये से कम कीमत में खरीदने का शानदार मौका
नई दिल्ली। Realme 8i First Sale: रियलमी (Realme) कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 8आई (Realme 8i) को भारत में पिछले दिनों ही लॉन्च किया था। जिसकी आज यानी 14 सितंबर को भारत में पहली सेल है। यह स्मार्टफोन सेल दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होगी। सेल के दौरान ग्राहकों को कई तरह के आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। भारत में Realme 8i की टक्कर Redmi 10 Prime, Samsung Galaxy M21 2021 Edition से होगी। रियलमी 8आई स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर के साथ ही नो-कॉस्ट EMI की भी सुविधा मिल रही है। तो चलिए जानते हैं Realme 8i की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से।
Realme 8i के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। Realme 8i स्मार्टफोन की पहली सेल दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। अगर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Realme 8i स्मार्टफोन पर Axis बैंक की तरफ से 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक और HDFC बैंक की तरफ से 1000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके साथ ही Bank of Baroda के मास्टर डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन पर 2000 रुपये की छूट भी मिल रही है। स्मार्टफोन को 555 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा।
Realme 8i Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है। इसमें 6.6-इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,412 पिक्सल) डिस्प्ले है। Realme 8i में एक ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G96 SoC दिया गया है। Realme 8i में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सैमसंग S5KJN1 सेंसर है, साथ ही 2-मेगापिक्सेल मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर और 2-मेगापिक्सेल सेंसर है। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme 8i स्मार्टफोन 128GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ V5.0, GPS/ A-GPS और एक माइक्रो-USB पोर्ट शामिल हैं। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन का माप 164.1×75.5×8.5 मिमी और वजन 194 ग्राम है।