व्यापार

शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 57200 और निफ्टी 17000 के पार खुला

नई दिल्ली : अमेरिकी शेयर बाजार लगातार दो दिन से उछल रहे हैं। गुरुवार को भी डाऊजोंस, नैस्डैक और एसएंडपी उछाल के साथ बंद हुए तो इसका असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 400 अंकों की उछाल के साथ 57258 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने हरे निशान के साथ आज के कारोबार की शुरुआत की।

बता दें गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोंस 332 (1.03%) अंकों के उछाल के साथ 32,529 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक में 1.08% यानी 130 अंकों की बंपर उछाल दर्ज की गई। नैस्डैक 12,162 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी भी 48 (1.21%) उछल कर 4,072 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।

गुरुवार का हाल

अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में वृद्धि करने से यूरोपीय बाजार में आई गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर निवेशकों की चौतरफा लिवाली से गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी करीब दो प्रतिशत उछल गए। बीएसई का सेंसेक्स 1041.47 अंक की तूफानी तेजी लेकर 56 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 56857.79 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 287.80 अंक की छलांग लगाकर 16929.60 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.94 प्रतिशत मजबूत होकर 23,811.48 अंक और स्मॉलकैप 0.65 प्रतिशत चढ़कर 26,689.31 अंक पर रहा।

बाजार में तेज उछाल की पांच वजहें

  1. अमेरिकी फेड रिजर्व ने संकेत दिया कि आने वाले महीनों में धीमी गति से नीतिगत दर में वृद्धि होगी
  2. बाजार में मासिक वायदा कटान का दिन था, तेजड़ियों ने मंदड़ियों से ऊंचे भाव पर सौदे कटवाए
  3. रोल ओवर करने वाले ट्रेडर्स को भी ऊंचे दाम पर सौदे करने पड़े4. कच्चे तेल के भाव में नरमी से तेज महंगाई की आशंका कमजोर पड़ी
  4. रुपया भी 80 के स्तर से नीचे चल रहा है और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में नरमी दिख रही है

Related Articles

Back to top button