उत्तराखंडराज्य

चारधाम यात्रा के लिए परिवहन विभाग से हो रहे ग्रीन कार्ड जारी

कोटद्वार: उत्तराखंड में बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा शुरू होते ही परिवहन विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। प्राइवेट सहित कमर्शिलय गाड़ियों के लिए विभाग ने एसओपी जारी की की है। चेतावनी दी है कि एसओपी उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए ग्रीन कार्ड एवं ट्रिप कार्ड की व्यवस्था की गई है। यात्रा पर जाने वाले राज्य के और दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं।

उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शनिवार को शुरू हो गई है । बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के लिए तीर्थ यात्रियों में भारी उत्साह भी नजर आ रहा है । जिन लोगों को अपने वाहन चार धाम यात्रा में भेजने होंगे उन वाहन मालिकों को अपने वाहन को चारधाम यात्रा मार्ग पर संचालित करने के लिए वाहन का ग्रीन कार्ड बनवाना होगा। यह कार्ड 30 नवंबर तक मान्य होगा। परिवहन विभाग के तकनीकी निरिक्षक प्रदीप रौथाण ने बताया कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी सार्वजनिक वाहनों के ग्रीन कार्ड ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं । इसके लिए वाहन स्वामियों को परमिट, बीमा, फिटनेस आदि दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। जांच के बाद ही वाहनों का फिटनेस प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button