आज कल की भागदौड़ वाली जिदंगी में लोग फिट रखना बहुत मुश्किल हो गया है। क्योकि बाहर का फास्ट फूड लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है। कहते है कि ग्रीन टी के सेवन मेटाबॉलिज़म के लिए काफी अच्छा माना जाता है। क्या आपको पता है कि ग्रीन टी बॉडी साथ साथ स्किन टोन के लिए अच्छी मानी जाती है।
हम लोग ग्रीन टी का बैग इस्तेमाल करने के बाद उसे कूड़े में फेंक देते हैं, लेकिन आपको पता नही होगा कि टी बैग आपकी स्किन को एक्ने फ्री बनाने में बहुत मदद कर सकता है। जी हां इस्तेमाल किए गए ग्रीन टी बैग को डल स्किन, पिंपल, ऐक्ने जैसी समस्या से राहत पाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। दरअसल, ग्रीन टी में ऐंटीऐजिंग ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो बढ़ती उम्र को स्किन पर हावी नहीं होने देता हैं।
आंखों की थकान को करें दूर
इस्तेमाल किए गए ग्रीन टी बैग को फेंकने की बजाय इन्हें टिश्यू पेपर के बीच हल्का सा दबाकर रखें।जब एक्सट्रा पानी निकल जाए, तो ग्रीन टी बैग को अपनी आंखों के ऊपर रखिए। 10 से 15 मिनट ग्रीन टी बैग्स को आंखों पर रखने के बाद चेहरे को पानी से धो लीजिए। सप्ताह में दो बार ऐसा करने से आंखों की थकान दूर हो जाएगी। साथ ही स्किन भी ग्लोइंग दिखने लगेगी।
टोनर की तरह करें इस्तेमाल
ग्रीन टी को उबालकर कर टोनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। सबसे पहले ग्रीन टी को थोड़े से पानी के साथ उबालिए। जब यह ठंडा हो जाए तो आम टोनर की तरह इसे स्किन पर लगाइए। रोजाना इसका इस्तेमाल करने चेहरे पर पॉल्यूशन, मिट्टी, धूल जैसी चीजें हट जाएगी और स्किन की रंगत भी निखरेगी।
डार्क सर्कल्स
ग्रीन-टी बैग्स पानी या फिर रोज वॉटर में डूबोकर 2 से 3 मिनट लिए रख दें। उसके बाद इन्हें अपनी आंखों के ऊपर रखें और 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। ऐसा करने से आपकी आंखे काफी हद तक रेस्ट महसूस करेंगे साथ ही आपको डार्क सर्कल से भी छुटकारा मिलेगा।
एक्ने के लिए फायदेमंद
अगर आपको बहुत ज्यादा पिंपल्स प्रॉब्लम है तो इन tea-Bags को आप मुंहासों वाली जगह पर भी रख सकती हैं। पिंपल्स के साथ-साथ लंबे समय से चेहरे पर पड़े दाग धब्बों से भी आपको छुटकारा मिलेगा।
ऑयली स्किन
जिन महिलाओं की स्किन ऑयली है उनके लिए ग्रीन-टी बैग्स बहुत फायदेमंद है। एक बार यूज हो चुके टी-बैग को फिर से पानी में डालकर बारी-बारी चेहरे पर रखें। आप चाहें तो इकट्ठे 4-5 बैग्स भी रख सकती हैं। ग्रीन-टी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व बहुत जल्द चेहरे पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल को सोख लेते हैं।