ग्रेग बारक्ले होंगे आईसीसी के नये स्वतंत्र चेयरमैन
स्पोर्ट्स डेस्क : 30 जून 2020 को शशांक मनोहर चेयरमैन के इस्तीफे के बाद से आईसीसी चेयरमैन का पद खाली था लेकिन अब न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के प्रमुख ग्रेग बारक्ले की आईसीसी के नये स्वतंत्र चेयरमैन के तौर पर नियुक्ति हुई है. बारक्ले ने इस होड़ में सिंगापुर के इमरान ख्वाजा को पछाड़ा है.
चुनाव के लिए हाल ही में आईसीसी की तिमाही बैठक के दौरान हुए इलेक्ट्रॉनिक मतदान में 16 बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने भाग लिया जिसमें टेस्ट खेलने वाले देशों के 12 मेंबर, तीन एसोसिएट देश और एक स्वतंत्र महिला निदेशक (पेप्सीको की इंदिरा नूई) भी थी. ये कहा जा रहा है कि भारत, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड ने बारक्ले के पक्ष में वोट दिया. जिन्होंने टीमों के ज्यादा द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलने का सपोर्ट किया.
जो इस मुश्किल आर्थिक हालात में इन बोर्ड के वित्तीय मॉडल के अनुकूल है. न्यूजीलैंड के इस अधिकारी को 11-5 से जीत मिली. दूसरे दौर के मतदान में उन्हें क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का जरुरी वोट मिला. इससे पहले पिछले हफ्ते पहले दौर के मतदान में उन्हें 10 और ख्वाजा को छह वोट मिले थे.
फिर इसलिए मतदान हुआ क्योंकि विजेता के लिए 16 मेंबर्स की आईसीसी बोर्ड में दो-तिहाई बहुमत यानी कि, 11 वोट हासिल होने चाहिए. वैसे . आईसीसी के सीईओ मनु साहनी बोर्ड के 17वें मेंबर हैं लेकिन उन्हें मतदान का अधिकार नही मिला है ऑकलैंड के व्यावसायिक अधिवक्ता बारक्ले 2012 से एनजेडसी बोर्ड में शामिल हैं.
वो फिलहाल आईसीसी बोर्ड में न्यूजीलैंड के प्रतिनिधि हैं लेकिन स्वतंत्र रूप से जिम्मेदारी निभाने के लिए इस पद को छोड़ने वाले है. बारक्ले आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 के निदेशक थे और वो नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स क्रिकेट संघ के बोर्ड के पूर्व सदस्य और चेयरमैन रहे थे. बारक्ले के अनुसार ये मेरे लिए सम्मान की बात है और मुझे विश्वास है कि हम एक साथ होकर खेल आगे बढ़ाएंगे और कोरोना महामारी से मजबूत वापसी करेंगे.
मैं अपने मेंबर्स के साथ मिलकर काम करते हुए हमारे महत्वपूर्ण बाजारों के अलावा भी क्रिकेट को बढ़ाने के लिए तैयार हूँ. वही ख्वाजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का सपोर्ट मिला था जो प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंटों की संख्या बढ़ाने के पक्ष में थे. जिससे एसोसिएट देशों के लिए राजस्व राशि बढ़ती.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।