भारतीय पुरुष हॉकी टीम के एनालिटिकल कोच बने ग्रेग क्लार्क
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय पुरूष हॉकी टीम के एनालिटिकल कोच पद पर दक्षिण अफ्रीकी के पूर्व ओलंपियन ग्रेग क्लार्क नियुक्त हुए है जो इस महीने नैशनल कैंप में टीम से जुड़ेंगे. क्लार्क ने अपने 11 वर्ष के लंबे करियर में 250 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने दो विश्व कप और दो ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया है.
ग्रेग क्लार्क जब 2013-14 में भारतीय जूनियर पुरुष टीम के कोच थे तब तब भारतीय हॉकी टीम ने सुल्तान जोहोर कप में जीत हासिल की थी. इसके बाद नई दिल्ली में 2013 में एफआईएच जूनियर वर्ल्ड कप में भाग लिया था. इसके साथ वो 2017 से 2020 तक कनाडा की पुरुष टीम के सहायक कोच थे.
क्लार्क ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में बोला कि, मैं भारतीय पुरुष टीम के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं. उन्होंने बोला कि मैंने 2013 में जूनियर टीम के जिन प्लेयर्स को कोचिंग दी थी उनमें से अधिकतर प्लेयर अब वरिष्ठ टीम में है और एक प्लेयर के रूप में उन्होंने काफी अनुभव हासिल किया है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।