राज्यराष्ट्रीय

पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट के नजदीक ग्रेनेड ब्लास्ट, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां; CCTV में घटना कैद

पठानकोट: पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट के नजदीक ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है। यह विस्फोट सेना कैंप के त्रिवेणी गेट के नजदीक हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। ग्रेनेड ब्लास्ट की घटना आर्मी कैंप के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई है। मौके पर विस्फोट के बाद ग्रेनेड के टुकड़े बरामद हुए हैं।

राहत की बात ये रही कि हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन जिस तरह से सेना के कैंप के गेट के सामने ये हमला किया गया, उसे काफी गंभीर माना जा रहा है। पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से विस्फोट की जांच की जाएगी। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। विस्फोट स्थल पर सुरक्षा कर्मी मौजूद हैं।

पठानकोट की सभी पुलिस चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल से ग्रेनेड के कुछ हिस्से बरामद किए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारो तरफ से घेर लिया है। सूत्रों के अनुसार, सेना कैंप के इस गेट पर बाइक से आए अज्ञात लोगों ने ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड फेंकने की यह घटना उस समय हुई जब इलाके में एक बारात जा रही थी।

Related Articles

Back to top button