आज उठनी थी दूल्हे की बारात, उठी अर्थी, चारों तरफ छाया गुमनाम अंधेरा
बांदा : जिस घर में बारात उठने की तैयारी हो रही थी, महिलाएं मंगल गीत गा रहीं थी। वहां जब दूल्हे की मौत की खबर आई तो घर में चीख-पुकार मच गई और पल में ही मातम छा गया। जहां आज बारात उठनी थी वहीं दूल्हे की अर्थी उठी तो हर आंखें नम हो गई।
घटना कालिंजर थाना क्षेत्र के भिठौरा और गुढ़ा गांव के बीच हुई। जनपद के कालिंजर थाना क्षेत्र के नीवी गांव के मजरा चुनकाई पुरवा निवासी रामगोपाल के बड़े बेटे 20 वर्षीय संतोष कुमार की आज शुक्रवार को गोखियां गांव बरात जानी थी।
गुरुवार की रात वह बिना जानकारी दिए गांव के ही रामराज के 16 वर्षीय बेटे विनोद उर्फ नन्ना राजपूत के साथ बरछा गांव चला गया। देर रात लौटते समय घर से करीब ढाई किमी. पहले भिठौरा और गुढ़ा गांव के बीच मुख्य मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार की बाइक में टक्कर लग गई। टक्कर लगते ही संतोष बाइक समेत नहर में जा गिरा, जबकि नन्ना उछलकर गिरने से जख्मी हो गया।
यह भी पढ़े:-आयुष चिकित्सकों को मिले ‘सर्जरी के अधिकार’ का हो रहा विरोध, जगह-जगह प्रदर्शन
काफी देर तक युवक उसी नहर में पड़ा रहा, दोस्त को इस स्थिति में देख उसका साथी घबरा गया। उसने मदद के लिए शोर मचाया तब ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से दोनों को बाहर निकाला और नरैनी सीएचसी ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अस्पताल ले जाते समय तोड़ दम
सूचना पर स्वजन पहुंच गए और जिला अस्पताल ले ही जा रहे थे कि बीच रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। मायन पूजन के बीच मंगलगीत गा रही महिलाओं को जैसे ही खबर मिली, पहाड़ टूट पड़ा। चीत्कार से हंसी-खुशी का माहौल गमगीन हो गया।
संतोष के बड़े भाई बबलू ने बताया
संतोष के बड़े भाई बबलू ने बताया कि घर में गीत-संगीत का कार्यक्रम चल रहा था, तभी दुखद हादसे की सूचना मिली। ढोलक की थाप के बीच मंगलगीत गा रही महिलाओं के बीच जैसे ही खबर पहुंची, चीख-पुकार मच गई। मां रामलली भी बेसुध होकर गिर पड़ीं। दो छोटे भाईयों का हाल बेहाल हो गया। नाते-रिश्तेदारों से भरे घर में आज बारात जाने की तैयारी थी, वहीं अर्थी उठी तो हर किसी के आंखों में आंसू आ गए। किसी की समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे घर वालों को सांत्वना दें।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।