ऑनलाइन गेमिंग, कसीनों पर गठित मंत्री समूह ने वित्त मंत्री को सौंपी रिपोर्ट
नई दिल्ली : जीएसटी परिषद की बैठक से पहले ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो पर कराधान के बारे में विचार करने के लिए गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने अपनी रिपोर्ट वित्त मंत्री को सौंप दी है। इस मंत्री समूह का गठन जीएसटी परिषद ने किया है।
मंत्री समूह के चेयरमैन और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने ट्वीट कर गुरुवार को यह जानकारी दी। संगमा ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर जीओएम की दूसरी रिपोर्ट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को आज सौंप दी गई है। सीतारमण की अध्यक्षता में 17 दिसंबर को होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक में इस रिपोर्ट पर विचार हो सकता है।
लंबे अंतराल के बाद जीएसटी परिषद की 48वी बैठक का आयोजन ऑनलाइन किया गया है, जिसमें कुछ अहम मसलों पर निर्णय लिया जाएगा। अमूमन जीएसटी परिषद सचिवालय कोई भी एजेंडा पेश करने से पहले उसके बारे में परिषद के सदस्यों को नोटिस देती है, लेकिन ऐसी संभावना है कि परिषद इस पर विचार करेगी।
उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन गेमिंग उद्योग ने भी सकल राजस्व पर जीएसटी लगाने की मांग की है। पिछली बैठक में ऑनलाइन गेमिंग कसीनो और घुड़दौड़ पर 28 फीसदी कर लगाने पर सहमति नहीं बन पाई थी। इसके अलावा स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम पर जीएसटी की मौजूदा दर 18 फीसदी से घटाने के लिए सुझाव भी मिले हैं। इस बैठक में सभी राज्यों एवं केंद्र शसित प्रदेशों के वित्त मंत्री शामिल होंगे।