स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम के प्लेयर्स ने ग्रुप ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी है. टीम इंडिया अभी आइसोलेशन में थी जो 3 जून को इंग्लैंड पहुंची थी.
ये फाइनल 18 से 22 जून तक साउथम्पटन में होगा जिसकी तैयारी के लिए छोटे-छोटे ग्रुप में प्लेयर प्रैक्टिस कर सकेंगे. वही विराट कोहली अपनी कप्तानी में पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहेंगे.
विराट ने शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के साथ तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन लिखा, सूरज मुस्कान लाता है.’ साउथम्प्टन में कुछ दिनों से बारिश हो रही थी.
The sun brings out smiles 😃🌞 @RealShubmanGill @cheteshwar1 pic.twitter.com/lD7u5oXvf2
— Virat Kohli (@imVkohli) June 9, 2021
वैसे भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहली बार न्यूट्रल वेन्यू पर कोई टेस्ट खेलेंगी.बतौर ओपनर ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को फाइनल में टीम में जगह मिल सकती है जबकि घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था.
वैसे चेतेश्वर पुजारा टीम की मजबूत कड़ी में से एक हैं. हालांकि वो लंबे टाइम से शतकीय पारी नहीं खेल पाए हैं. वही टेस्ट में विदेशी पिचों पर चेतेश्वर पुजारा टीम के लिए अहम होंगे. वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 9 बार एक पारी में 100 से ज्यादा गेंद खेल चुके हैं. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 9 बार ये कारनामा किया है.
विराट ने 7 और रोहित शर्मा ने 5 पांच बार पारी में 100 से ज्यादा गेंद खेली हैं. वैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए 23 जून को एक रिजर्व डे भी है. इसका उपयोग तभी होगा जब पांच दिन में खेल के पूरे ओवर नहीं हो सकेंगे. इसका फैसला मैच रेफरी करेगा. मैच ड्रॉ या टाई होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.
अभी तक केवल एक बार 2002 में भारत और श्रीलंका के बीच हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में संयुक्त विजेता मिले थे. वैसे भारत और न्यूजीलैंड के ओवरऑल क्रिकेट रिकॉर्ड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. दोनों के बीच तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 185 मैच हुए हैं.
इसमें भारतीय टीम को 82 में जीत मिली है तो न्यूजीलैंड ने 69 मैच जीते है. दोनों के बीच 59 टेस्ट में भारत ने 21 और न्यूजीलैंड ने 12 टेस्ट जीते हैं. 110 वनडे में भारतीय टीम ने 55 और न्यूजीलैंड ने 49 जीते हैं. वही 16 टी20 मैच में भारत ने 6 और न्यूजीलैंड ने 8 मैच जीते हैं.