व्यापार

विकास को मिल रही मजबूती, नियंत्रण में आ रही है मुद्रास्फीति: शक्तिकांत दास

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने गुरुवार को कहा कि भारत में आर्थिक विकास मजबूत हो रहा है, जबकि अंतर्निहित गतिशीलता और विवेकपूर्ण नीति के कारण मुद्रास्फीति भी नियंत्रण में आ रही है।

शक्तिकांत दास ने टोक्यो में एक संगोष्ठी में आरबीआई के वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिन टेक) परिवेश का जिक्र करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह ग्राहक केंद्रित है। रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा कि आरबीआई पूरी तरह से सतर्क है। दास ने कहा कि मौद्रिक नीति का रुख आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने के साथ महंगाई को काबू में लाने पर है।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि बेहतर संचालन व्यवस्था, प्रभावी निरीक्षण, नैतिक रूप से उपयुक्त गतिविधियां और जोखिम प्रबंधन सुनिश्चित करने और स्व-नियामक संगठन (एसआरओ) के माध्यम से फिनटेक के स्व-नियमन को प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रिंत किया गया है। दास ने कहा कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ने भारत में फिनटेक क्रांति में अभूतपूर्व भूमिका निभाई है।

शक्तिकांत दास ने यह भी कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने अक्टूबर की समीक्षा बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर 5.4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है, जो वित्त वर्ष 2022-23 के 6.7 फीसदी से कम है। उन्होंने कहा कि विकास को मजबूती मिल रही है, मुद्रास्फीति नियंत्रण में आ रही है।

Related Articles

Back to top button