व्यापार

GST कलेक्शन अब भी है अपने टारगेट से दूर, नवंबर में 3 हजार करोड़ घटा

जीडीपी की ग्रोथ रेट के बाद अब जीएसटी कलेक्शन में भी कमी आई है. नवंबर में 97,637 करोड़ रुपए का टैक्स कलेक्शन हुआ है. अक्टूबर में यह आंकड़ा एक लाख करोड़ से ऊपर था. मोदी सरकार ने हर महीने एक लाख करोड़ से अधिक टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य बनाया है.

GST कलेक्शन अब भी है अपने टारगेट से दूर, नवंबर में 3 हजार करोड़ घटावित्त मंत्रालय ने बताया कि 30 नवंबर 2018 तक अक्टूबर के लिए कुल 69.6 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न जमा किए गए. अगस्त से सितंबर के दौरान राज्यों को क्षतिपूर्ति के रूप में 11,922 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. नवंबर महीने में जीएसटी संग्रह 97,637 करोड़ रुपए रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 16,812 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 23,070 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 49,726 करोड़ रुपये (आयात से 24,133 करोड़ रुपये का संग्रह शामिल) और उपकर 8,031 करोड़ रुपये रहा. उपकर में 842 करोड़ रुपए आयात पर किया गया कलेक्शन शामिल है.

मंत्रालय ने कहा, अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 1.03 लाख करोड़, मई में जीएसटी कलेक्शन 94,016 करोड़ रुपये, जून में 95,610 करोड़ रुपये, जुलाई में 96,483 करोड़ रुपये, अगस्त में 93,960 करोड़ रुपये, सितंबर में 94,442 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 1,00,710 करोड़ रुपए था.

ईवाई टैक्स पार्टनर के अभिषेक जैन ने जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों पर कहा कि पिछले महीने की तुलना में इस महीने जीएसटी कलेक्शन घट गया है, लेकिन यह साल के औसत मासिक कलेक्शन से अधिक है. औसत कलेक्शन में यह वृद्धि दिखाता है कि एक लाख करोड़ रुपये का नियमित मासिक कलेक्शन का लक्ष्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button