उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यलखनऊ
GST के बाद ये भी: घरेलू एलपीजी महंगी कॉमर्शियल हुई सस्ती
पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 12.50 रुपये बढ़ा दिए हैं। वहीं, व्यावसायिक श्रेणी के 19 किग्रा वाले सिलेंडर की कीमत में 73 रुपये की कमी की गई है। मासिक रेट रिवीजन के बाद एक जुलाई को एलपीजी सिलेंडरों की नई कीमत जारी की गई।
अब 14.2 किग्रा का सब्सिडी वाला सिलेंडर 592.50 रुपये के बजाय 605 रुपये में मिलेगा। 19 किग्रा वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1167 के बजाय 1094 में और पांच किग्रा का गैर सब्सिडी सिलेंडर 217.50 के बजाय अब 222.50 रुपये में मिलेगा।
नए रेट के बाद उपभोक्ताओं के लिंकअप खाते में 122.73 रुपये की सब्सिडी पहुंचेगी। जीएसटी की नयी व्यवस्था लागू होने के बाद घरेलू सिलेंडर (14.2) की बेसिक प्राइज कीमत 449.5 से 26.5 रुपया बढ़कर अब 476 रुपया हो गयी।
इससे तेल कंपनियों द्वारा सब्सिडी श्रेणी के कस्टमरों में जमा करायी जाने वाली सब्सिडी राशि में जरूर कमी हुई है।