अजब-गजबफीचर्डव्यापार

GST: दाल-रोटी खाना भी हो जाएगा महंगा, पनीर पर भी पड़ेगा असर

1 जुलाई से लागू होने वाले गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को लागू होने में कुछ ही दिन शेष पड़े हैं और हम रोजाना आपको बता रहे हैं कि कैसे यह कर प्रणाली आपके रोजमर्रा के जीवन पर कितना असर डालेगी।  
GST: दाल-रोटी खाना भी हो जाएगा महंगा, पनीर पर भी पड़ेगा असरजुलाई से अगर आप अपने किचिन में ब्रांडेड आटा, दाल, चावल, मैदा और सूजी का इस्तेमाल करते हैं तो इस पर टैक्स लगेगा। इससे इनके रेट थोड़ा सा महंगा हो जाएगा। हालांकि सरकार ने ऐसे आटे, दाल को छूट दे रखी है जो किसी ब्रांड नेम से  नहीं बिकते हैं और बाजार में खुले में बेचा जाता है। 

पनीर, चीज़ और मक्खन पर भी पड़ेगा असर
सरकार ने इसके साथ ही पैकेट में बिकने वाले पनीर, मक्खन जैसे कि अमूल और पिज्जा में इस्तेमाल होने वाले चीज़ पर भी टैक्स लगा दिया है। इन पर अब 12 फीसदी टैक्स लग जाएगा। मान लिजिए अगर आप बाजार से 100 ग्राम का अमूल या फिर किसी अन्य ब्रांड का मक्खन लेकर के आते हैं और उसका प्राइस 40 रुपये है तो उसके 5 से 8 रुपये महंगा होने की उम्मीद है। ब्रेड को भी इसी दायरे में रखा गया है। 

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन पर भड़के व्यापारी और दी चेतावनी

ड्राईफ्रूट्स पर लगेगा 12 फीसदी टैक्स 
पैकेट में बिकने वाले काजू, बादाम, अखरोट, मखाने, खजूर, आम पापड़ पर सरकार ने 12 फीसदी टैक्स लगाया है। इससे ड्राईफ्रूट्स का इस्तेमाल करने वालों लोगों के लिए ये और महंगे हो जाएंगे। लोग अपने घरों में मेहमानों का स्वागत करने के लिए चाय के साथ नाश्ते के तौर पर नमकीन दालमोठ, मूंगफली, भुजिया और चिप्स परोसते हैं।

ज्यादातर ये सामान भी मार्केट में पैकेट के तौर पर बेचा जाता है। इससे आपको मेहमानों का चाय-नाश्ते के साथ स्वागत करना भी महंगा पड़ने वाला है। 

 
 

Related Articles

Back to top button