उत्तर प्रदेशराज्य
GST ने रोक दिया स्पीड पोस्ट का काम, नहीं हो सकीं एक भी पोस्ट
जीएसटी नंबर न आने से शनिवार को स्पीड पोस्ट नहीं हो सकीं। मजबूरी में लोगों ने रजिस्ट्री कर काम चलाया। पोस्ट मास्टर जनरल का कहना है कि शनिवार रात तक जीएसटी नंबर आ जाएगा। इसलिए सोमवार से स्पीड पोस्ट होने लगेगी।
बड़ा चौराहा स्थित मुख्य डाकघर, नवाबगंज डाकघर और छावनी डाकघर समेत अन्य कई डाकघरों में शनिवार को स्पीड पोस्ट नहीं हो सके। दरअसल स्पीड पोस्ट करते समय डाकघरों में ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के साथ कई तरह की डिटेल अपलोड की जाती है।
स्पीड पोस्ट करते समय जब सभी डिटेल अपलोड कर दी गई तो जीएसटी नंबर डालने को कहा गया। चूंकि डाककर्मियों को जीएसटी नंबर मालूम ही नहीं था इसलिए वह यह कॉलम नहीं भर सके।
इस कारण स्पीड पोस्ट नहीं हो सकी। मजबूरी में लोगों ने स्पीड पोस्ट की जगह रजिस्ट्री कराईं। वहीं कुछ डाकघरों में सॉफ्टवेयर अपग्रेड नहीं हो सका था। इसलिए वहां पर पुराने सॉफ्टवेयर के सहारे स्पीड पोस्ट होता रहा। पोस्ट मास्टर जनरल ने बताया कि सोमवार से स्पीड पोस्ट होने लगेगी।
स्पीड पोस्ट एक रुपये महंगी
स्पीड पोस्ट एक रुपये महंगी हो गई है। अभी तक औसतन स्पीड पोस्ट पर 40 रुपये पड़ते थे। अब लोगों को 41 रुपये देने होंगे।