फीचर्डराष्ट्रीय

GST : सोनिया-मनमोहन को PM का न्योता, राहुल बोले, जनता के दबाव में दिया

pm_modi_sonia_gandhi_manmohan_singh_650_635842169210337244_635842180387564381नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी बिल पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को चाय पर न्‍योता दिया है। पीएम और कांग्रेस के दोनों वरिष्‍ठ नेताओं के बीच यह मुलाक़ात आज शाम हो सकती है।

राहुल बोले, दबाव में दिया न्योता
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले पर कहा कि पीएम ने जनता के दबाव में आकर न्योता दिया है। जीएसटी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें मानी गईं तो हम इस बिल पर सरकार का समर्थन करेंगे।

संसद में आज भी संविधान पर खास चर्चा
उधर, संसद में आज भी बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान पर खास चर्चा हो रही है। संविधान दिवस पर चर्चा के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में बोलेंगे, जिसे लेकर विपक्ष की नजर उनके भाषण पर बनी हुई है।

राजनाथ सिंह का बयान
गुरुवार को चर्चा की शुरुआत गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की तो जवाब सोनिया गांधी की तरफ से भी आए। राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के संविधान की रचना करने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर को बहुत अपमान झेलना पड़ा था, लेकिन उन्होंने कभी भारत छोड़ने की बात नहीं की।

सोनिया गांधी ने भी दिया जवाब
इसके जवाब में सोनिया गांधी ने खुद अंबेडकर के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि संविधान को लागू करने वाले अगर गलत हों तो अच्छे से अच्छा संविधान भी गलत बन जाता है। वहीं राज्यसभा में आज वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से इस पर चर्चा की शुरुआत होगी। शीतकालीन सत्र 26 नंवबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलेगा।

Related Articles

Back to top button