व्यापार

‘GST वृद्धि के लिए सकारात्मक, अन्य सुधारों की प्रगति धीमी रहेगी’

121253-gsst-7नई दिल्ली : मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने गुरुवार को कहा कि जीएसटी का कार्यान्वयन देश की आर्थिक वृद्धि के लिए सकारात्मक रहेगा जिसका मुद्रास्फीति पर कोई खास असर नहीं होगा लेकिन आगाह किया कि अन्य ‘विवादास्पद सुधार प्रक्रियाओं’ की प्रगति धीमी रह सकती है।

लंबे समय से लंबित अप्रत्यक्ष कर सुधार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक कल राज्य सभा में पारित हो गया। मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस की उपाध्यक्ष मारी दिरों ने कहा कि जीएसटी का पारित होना उस आकलन के अनुरूप है कि सुधार धीरे-धीरे होगा और यह तदर्थ राजनीतिक समर्थन पर निर्भर करेगा।

दिरों ने कहा कि अन्य सुधार क्षेत्रों में जहां कुछ विशेष नीतियों के समर्थन में बहुमत है ऐसी सुधार प्रक्रियाओं का कार्यान्यवयन होगा। ज्यादा विवादास्पद सुधार प्रक्रियाओं में प्रगति धीमी रहेगी।

Related Articles

Back to top button