व्यापार
GST: स्नैपडील ने शुरू की मानसून सेल, मिल रहा है 80% तक डिस्काउंट
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/06/snapdeal-snapchat_650x400_61492341292.jpg)
1 जुलाई से लागू होने वाले गुड्स एंड सर्विस टैक्स के लागू होने से पहले ई-कॉमर्स कंपनियां अपने पुराने स्टॉक पर काफी छूट दे रही हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट ने जहां पहले से ही अपनी सेल शुरू कर दी थी, वहीं अब एक और कंपनी स्नैपडील ने भी दो दिन के लिए मानसून सेल ऑफर निकाला है।
ये भी पढ़ें: बैंकरों का आरोप, जानबूझकर किसान नहीं चुकाते बैंकों कर्ज
![GST: स्नैपडील ने शुरू की मानसून सेल, मिल रहा है 80% तक डिस्काउंट](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/06/snapdeal-snapchat_650x400_61492341292.jpg)
ये भी पढ़ें: 9 दिन तक फ्लिपकार्ट और शॉपक्लूज पर भारी छूट का ऑफर
ये है डिस्काउंट के बाद प्राइस
स्नैपडील पर जिन प्रोडक्ट्स की सेल लगी हुई है उनमें 32 जीबी का आईफोन 6 केवल 27841 रुपये में मिल रहा है। वैसे इसकी एमआरपी 42 हजार रुपये है। वहीं LeEco Le2 9999 रुपये में मिल रहा है और मोटो जी टर्बो 9000 रुपये में सेल के तहत मिल रहा है।