देहरादून ( विवेक ओझा ) : उत्तराखंड सरकार एक उत्तम शिक्षा और शिक्षक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ये कहना है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जो शिक्षकों की सुविधाओं, उनके विकास के लिए संवेदनशीलता से सोच रहे हैं। समानता के सिद्धांत के आदर्श का पालन करते हुए अब मुख्यमंत्री धामी ने आदेश जारी किया है कि उत्तराखंड के माध्यमिक स्कूलों में तैनात अतिथि शिक्षिकों (Guest Teachers) को भी 180 दिन का प्रसूति और मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) मिलेगा।
शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने इसके आदेश कर दिए हैं। अतिथि शिक्षकों के आंदोलन के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस सुविधा को देने का आश्वासन दिया था। गौरतलब है कि राज्य में आउटसोर्स, संविदा, तदार्थ, नियत वेतन कर्मियों के लिए पिछले साल 18 अप्रैल 2023 को यह सुविधा दे दी गई थी।
वर्तमान में शिक्षा विभाग में 4200 से ज्यादा अतिथि शिक्षक प्रदेश के विभिन्न हाईस्कूल और इंटर कालेज में कार्यरत हैं। इनमें महिलाओं की संख्या भी काफी ज्यादा है। इसलिए यह निर्णय और भी वाजिब है। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने कहा कि सरकार को फैसला स्वागत योग्य है। अब मानदेय को 40 हजार रुपये मासिक करने, पदों को आरक्षित करने और व्यायाम शिक्षकों का समायोजन करने के आश्वासन पर भी जल्द आदेश किया जाना चाहिए।