राजनीतिराष्ट्रीय

गुजरात विधानसभा चुनाव : कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, अब तक 104 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

नई दिल्ली/अहमदाबाद. जहां एक तरफ गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhansabha Elections) कि गूंज सब तरफ फ़ैल रही है। वहीं इन गुजरात चुनाव के लिए अब कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है। इसमें इस बार 9 उम्मीदवारों के नाम बताए गए हैं। इस प्रकार अब तक कांग्रेस ने 182 सीटों पर होने वाले चुनावों पर पार्टी 104 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

गौरतलब है कि, कांग्रेस ने अपनी पहली सूची 4 नवंबर को जारी की थी, जिसमें तब 43 उम्मीदवारों की घोषणा हुई थी। वहीं पार्टी की दूसरी लिस्ट बीते 10 नवंबर को जारी की गई थी। इसमें 46 उम्मीदवारों के नाम थे। इसके बाद तीसरी लिस्ट बीते शुक्रवार को जारी की गई थी, जिसमें 7 उम्मीदवारों के नाम थे।

बता दें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा तथा शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। आठ दिसंबर को मतगणना होगी। इस प्रकार देखा जाए गुजरात की 182 सीटों के लिए दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा और नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। वहीं इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। मतदान केंद्रों की कुल संख्या 51,782 है। जान लें कि, गुजरात विधानसभा में अब तक कुल 182 सीटें हैं। इन में से 40 सीटें रिजर्व हैं। इनमे से 13 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 27 सीटें अनुसूचित जनजाति/आदिवासी समाज के लिए आरक्षित हैं।

Related Articles

Back to top button