

गोयल क्रिकेट अकादमी को 39 रन से दी मात
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुलमोहर अकादमी ने निर्धारित 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 163 रन बनाए। अभिषेक सिंह ने 23 विशाल ने 21 तथा अंकित सिंह ने 14 रन बनाए। अतिरिक्त के रूप में 49 रनों का फायदा हुआ। गोयल अकादमी की ओर से अंकित ने तीन तथा मयूर शुक्ला, शिवांशु मिश्रा और मोहम्मद सुफियान ने दो-दो विकेट लिया।
जवाब में गोयल क्रिकेट अकादमी 27 ओवर में 124 रनों पर सिमट गई। आदित्य सिंह ने 35 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 29 रनों का योगदान दिया। शिवांशु मिश्रा और निखिल शुक्ला ने 18 -18 रन बनाए जबकि सौरव यादव ने 15 निखिल शुक्ला ने 12 रन बनाए। अंकित सिंह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 तथा जैन अली ने दो विकेट लिया।