अन्तर्राष्ट्रीयअपराध

पूर्वी अफगानिस्तान में बंदूकधारियों ने टीवी एंकर की हत्या की

काबुल : पूर्वी अफगानिस्तान में गुरुवार तड़के बंदूकधारियों ने टीवी एंकर की हत्या कर दी। गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने बताया कि पूर्वी ननगरहार प्रांत में पत्रकार मलाला मैवंद जैसे ही अपने घर से बाहर निकलीं हमलावरों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। वह टीवी और रेडियो प्रेजेंटर के अलावा महिला और बाल अधिकारों के लिए संघर्ष। करती रही हैं।

टीवी एंकर पर हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है। हाल ही में अफगानिस्तान में आम नागरिकों पर हुए हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट से सम्बद्ध संगठन ने ली है। इसका मुख्यालय पूर्वी अफगानिस्तान में है।

यह भी पढ़े:-  भारत गुरु और ज्ञान की परम्परा का रहा है द्योतक: हृदय नारायण दीक्षित 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले महीने बम हमले में दो अफगानी पत्रकारों की मौत हो गई थी। इस इलाके में तालिबान भी सक्रिय है। इंटरनेशनल प्रेस फ्रीडम ग्रुप रिपोटर्स विथाउट बॉडर्स ने अफगानिस्तान को पत्रकारों के लिए खतरनाक देशों में से एक बताया है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button