अरब सागर में उतरे भारत के जंगी जहाज, समंदर के तट पर गरजेंगी बंदूकें

नई दिल्ली : भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कई अहम कदम उठाए है. सेना भी हर तरह की तैयारी शुरू कर रही है. इस बीच पाकिस्तान की नौसेना ने 30 अप्रैल से फायरिंग ड्रिल शुरू की. अब भारत ने उसे करारा जवाब दिया है. भारतीय नौसेना ने अपनी जंगी जहाजों को समंदर में उतार दिया है.
भारतीय नौसेना ने 30 अप्रैल से गुजरात से सटे अरब सागर में अभ्यास शुरू किया है. नौसेना ने ‘नवएरिया’ वॉर्निंग जारी की है. इसका मतलब है कि अब इस पूरे क्षेत्र में जंगी जहाज समंदर में उतरेंगे और समुद्री तट से फायरिंग का अभ्यास किया जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान की नौसेना ने 30 अप्रैल से ही फायरिंग ड्रिल शुरू की है. वह अपनी सीमा में 2 मई तक अभ्यास करेगी. जबकि भारत 3 मई तक अभ्यास करेगा.
भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान का तनाव बढ़ा दिया है. सेना ने जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान कई आतंकियों के घरों को तबाह किया गया. सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने स्थानीय लोगों से हमले को लेकर पूछताछ भी की. दूसरी ओर भारत के एक्शन से पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ गई है. उसने सीमा के पास आर्मी मूवमेंट को बढ़ा दिया है.
पहलगाम आतंकी हमले की एफआईआर सामने आ गई है. इसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं. पहलगाम आतंकी हमले का सीधा कनेक्शन पाकिस्तान से है. हमले में शामिल हुए आतंकियों के पास पाकिस्तानी हथियार थे. उन्हें सीमापार बैठे हैंडलर्स से निर्देश भी मिल रहे थे. आतंकियों ने हमले के बाद वीडियो बनाया और सीमापार भेजा. पहलगाम आए आतंकियों ने पहले पड़ताल की थी. इसके बाद हमले के लिए जगह चुनी और फिर इसे अंजाम तक पहुंचाया.