राज्य

गुरुग्रामः पब में लड़की से छेड़छाड़-मारपीट का विरोध करने पर मचा बवाल, बाउंसरों ने बुरी तरह पीटा, मैनेजर समेत 6 गिरफ्तार

नई दिल्ली. गुरुग्राम (Gurugram) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां एक नाइटक्लब (Night Club) में कुछ बाउंसर्स (Bouncers) ने एक लड़की के साथ जमकर मारपीट कर दी। वहीं मामले पर पुलिस ने नाइटक्लब के मैनेजर के साथ 6 बाउंसर को गिरफ्तार भी कर लिया है। यह घटना बीते 7-8 अगस्त की है। FIR दर्ज होने के बाद ये खबर सामने आई।

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाउंसर ने पहले तो लड़की के साथ छेड़छाड़ की, जिसका विरोध उसके दोस्तों ने भी किया। इसके बाद वहां मौजूद बाउंसर्स ने सभी को सड़क पर ले जाकर लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, बाउंसर ने इन लोगों से एक घड़ी और करीब 10 हजार रुपए भी छीन लिए।
दरअसल यह मामला गुरुग्राम के कासा डांजा क्लब का है। यहां क्लब के बाउंसरों पर अब महिला के साथ छेड़छाड़ और एक युवक की मारपीट का एक संगीन आरोप लगा है। उक्त घटना बीते 7-8 अगस्त यानि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात की है। उक्त मामले में युवक ने केस दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता की मानें तो उसकी महिला मित्र के साथ छेड़छाड़ की गई, इसे लेकर उसकी और उसके कुछ दोस्तों की बाउंसरों ने बहस हो गई। इसके बाद मैनेजर के कहने पर उसके साथ मारपीट की गई। उस पर लाठियों से हमला किया गया और बेरहमी से पीटा भी गया है।

मामले पर पीड़ित ने बताया गया कि, “कासा डांजा क्लब में एंट्री के दौरान वहां मौजूद बाउंसरों में से एक ने मेरी महिला मित्र को गलत तरीके से छुआ और जब उसने विरोध किया, तो कुछ अन्य बाउंसर मौके पर आए और अपने मैनेजर लोकेश और संतोष को भी बुलाया। इस पर मेरे दोस्त ने भी इसका विरोध किया। दोनों मैनेजर को छेड़छाड़ के बारे में बताया। लेकिन इसके बाद बावजूद प्रबंधकों ने बाउंसरों को हमें पीटने और हम सभी को क्लब से बाहर निकालने का भी आदेश दिया।”

इधर इस संगीन मामले की शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 323, 354A (I) (i), 379A और 506 के तहत FIR दर्ज की थी। मामले पर गुरुग्राम के CP कला रामचंद्रन के अनुसार अंगरक्षक आरोपी बाउंसर सोनू, मंदीप, सुमित, नितिन, राम सिंह और राकेश को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

Related Articles

Back to top button