अपराधराष्ट्रीय

गुरुग्राम: भोंडसी जेल में बंदी से मोबाइल बरामद, चंदा करके खरीदा था मोबाइल

गुरुग्राम: भोंडसी जेल में बंदी से मोबाइल बरामद, चंदा करके 85 हजार में खरीदा था मोबाइल
गुरुग्राम: भोंडसी जेल में बंदी से मोबाइल बरामद, चंदा करके 85 हजार में खरीदा था मोबाइल

गुरुग्राम: प्रदेश की जेलों में पुख्ता सुरक्षा होने के जेल मंत्री रणजीत सिंह के दावे गुरुग्राम की जिला जेल भोंडसी में फेल साबित हो रहे हैं। यहां अक्सर मोबाइल व नशीले पदार्थ कैदियों, बंदियों के पास बरामद होते हैं। अब एक बार फिर से एक बंदी के पास से मोबाइल बरामद हुआ है।

यह मोबाइल उसने जेल में ही बंद एक कैदी से 85 हजार रुपए में कुछ कैदियों के साथ चंदा करके खरीदा था। अब सवाल यह उठता है कि मोबाइल जेल में पहुंचा कैसे। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने मंगलवार को बताया कि आरोपी बंदी से पूछताछ की जा रही है।

मंगलवार को जिला जेल भोंडसी में कैदियों की तलाशी के दौरान एक विचाराधीन बंदी राहुल के पास से मोबाइल बरामद हुआ। इस मोबाइल से वे ही कैदी बात करते थे, जिन्होंने चंदा दिया था। मोबाइल मिलने की घटना पर भोंडसी थाना पुलिस ने जेल अधीक्षक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े: सरकार के पास गन्ना किसानों के लिए पैसा नहीं : प्रियंका गांधी 

प्राथमिक पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि उसने यह मोबाइल दूसरे कैदी साहुन से खरीदा था। राहुल समेत कुछ अन्य कैदियों ने चंदा इकट्‌ठा करके 85 हजार में खरीदा था। जबकि इस मोबाइल की असल कीमत 26 हजार रुपये ही है।

इसे खरीदने के पैसे राहुल के अलावा कैदी सदरूदीन, इमरान, इस्ताक, इमरान, शाहीद, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद ने इकट्‌ठे किए थे। मोबाइल ज्यादा समय राहुल के पास ही रहता था। सभी बारी-बारी बात करते थे।

पुलिस के शक की सुई जेल के कर्मचारियों की तरफ भी घूम रही है। क्योंकि मोबाइल चार्ज करके कोई कर्मचारी ही देता था और बदले में पैसे लेता था। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के मुताबिक आरोपी राहुल को वाहन लूट की वारदात के साथ अन्य घटनाओं में काबू किया गया।

अब राहुल से गहन पूछताछ की जाएगी। पुलिस जांच करेगी कि आखिर यह मोबाइल किस तरह से जेल में पहुंचा। किस-किस से इस मोबाइल के माध्यम से बाहर बात की जा रही थी। कहीं कोई अपराधियों का बड़ा गिरोह तो इससे नहीं जुड़ा, इसकी भी जांच होगी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button