लखनऊ। सर्वेश कश्यप व संस्कार मिश्रा ने नाग पंचमी के पर्व पर लगभग 61 वर्षों से निरन्तर होने वाले परंपरागत ईनामी कुश्ती दंगल में 50 किग्रा व 40 किग्रा वर्ग में पहला स्थान प्राप्त करने के साथ सीनियर व जूनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया।
गोमती प्रसाद अखाड़ा परिसर में हुए इस कार्यक्रम में पंडित नीरज अवस्थी व महंत धर्मेन्द्र दास द्वारा परिसर में सुन्दरकान्ड का पाठ किया गया। वहीं नाग पंचमी के चलते परिसर में आयोजक अनुराग मिश्रा द्वारा ईनामी कुश्ती का आयोजन कराया गया। अखाड़ा परिसर में बजरंग बलि पर चोला (वस्त्र) व अली बाबा पर फूलों की चादर चढ़ा कर जय घोष के साथ परम्परागत कुश्ती का आयोजन चार वर्गों में किया गया।इसमें प्रथम वर्ग (फ्री स्टाइल) में शिवम जायसवाल पहले, दिव्यांशु दूसरे व छोटू बाबू तीसरे, द्वितीय वर्ग (50 किग्रा) में सर्वेश कश्यप पहले, मृदुल दूसरे, सनी कश्यप तीसरे, तृतीय वर्ग (40 किग्रा) में संस्कार मिश्रा पहले, युवराज दूसरे, कृष्णा तीसरे एवं चतुर्थ वर्ग (30 किग्रा) में अविराज मिश्रा पहले, दर्ष दूसरे व शिवा अवस्थी तीसरे स्थान पर रहे। वहीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सर्वेश कश्यप सीनियर वर्ग में व संस्कार मिश्रा जूनियर वर्ग में बने।
वहीं अखाड़ा परिसर में आज गुरूओं व उस्तादों में मुख्य रूप से पंडित कमला शंकर अवस्थी पंडित विमला शंकर मिश्रा, पहलवान मथुरा यादव, पहलवान बब्लू, पहलवान गोपाल साहू, पहलवान प्रदीप सेठ, पहलवान अतिवीर, पहलवान विनय, पहलवान काके चोपड़ा, पहलवान कपिल साहू, रेलवे के वरिष्ठ खिलाड़ी एमके शर्मा, संकेत मिश्रा, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, पप्पू भाई, व जितेन्द्र रस्तोगी आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सुरेश श्रीवास्तव जी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जम्मू कश्मीर में धारा 370 पे लिए गये ऐतिहासिक निर्णय पर सभी पहलवानों व समिति के अधिकारियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया व सरकार को बधाई देते हुए सभी देशवासियों को शुभकामनाएँ प्रदान की गईं।
गोमती प्रसाद अखाड़ा परिसर में हुए इस कार्यक्रम में पंडित नीरज अवस्थी व महंत धर्मेन्द्र दास द्वारा परिसर में सुन्दरकान्ड का पाठ किया गया। वहीं नाग पंचमी के चलते परिसर में आयोजक अनुराग मिश्रा द्वारा ईनामी कुश्ती का आयोजन कराया गया। अखाड़ा परिसर में बजरंग बलि पर चोला (वस्त्र) व अली बाबा पर फूलों की चादर चढ़ा कर जय घोष के साथ परम्परागत कुश्ती का आयोजन चार वर्गों में किया गया।इसमें प्रथम वर्ग (फ्री स्टाइल) में शिवम जायसवाल पहले, दिव्यांशु दूसरे व छोटू बाबू तीसरे, द्वितीय वर्ग (50 किग्रा) में सर्वेश कश्यप पहले, मृदुल दूसरे, सनी कश्यप तीसरे, तृतीय वर्ग (40 किग्रा) में संस्कार मिश्रा पहले, युवराज दूसरे, कृष्णा तीसरे एवं चतुर्थ वर्ग (30 किग्रा) में अविराज मिश्रा पहले, दर्ष दूसरे व शिवा अवस्थी तीसरे स्थान पर रहे। वहीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सर्वेश कश्यप सीनियर वर्ग में व संस्कार मिश्रा जूनियर वर्ग में बने।
वहीं अखाड़ा परिसर में आज गुरूओं व उस्तादों में मुख्य रूप से पंडित कमला शंकर अवस्थी पंडित विमला शंकर मिश्रा, पहलवान मथुरा यादव, पहलवान बब्लू, पहलवान गोपाल साहू, पहलवान प्रदीप सेठ, पहलवान अतिवीर, पहलवान विनय, पहलवान काके चोपड़ा, पहलवान कपिल साहू, रेलवे के वरिष्ठ खिलाड़ी एमके शर्मा, संकेत मिश्रा, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, पप्पू भाई, व जितेन्द्र रस्तोगी आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सुरेश श्रीवास्तव जी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जम्मू कश्मीर में धारा 370 पे लिए गये ऐतिहासिक निर्णय पर सभी पहलवानों व समिति के अधिकारियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया व सरकार को बधाई देते हुए सभी देशवासियों को शुभकामनाएँ प्रदान की गईं।