ग्वालियर: ग्वालियर व्यापार मेला देश के बड़े व्यापारिक मेलों में शुमार है. इस मेले में जहां देश के कोने-कोने से लोग कारोबार करने आते हैं, वहीं कई शहरों के लोग यहां खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. साथ ही इस मेले में स्वादिष्ट व्यंजनों की भी भरमार होती है. लगभग 105 वर्ष का सफर तय कर चुका यह मेला न जाने कितने लोगों की जिंदगी संवार चुका है. लेकिन इस वर्ष जो हुआ वह बीते 100 वर्षों में अब तक नहीं हो पाया था.
ग्वालियर व्यापार मेले ने इस बार पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और लगभग 1400 करोड़ से भी ऊपर का व्यापार किया है. बीते 100 वर्षों की बात करें तो अब तक व्यापार मेले में 1000 करोड़ का व्यवसाय भी नहीं हो पाया था. लेकिन इस बार हुई बंपर बिक्री से एक तरफ जहां मेले में व्यवसाय के लिए आए व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं, वहीं लोगों को भी बीते 2 वर्षों बाद कोरोना के बाद मनोरंजन के लिए एक अच्छा साधन मिला.
आगामी 28 फरवरी को मेले का अंतिम दिन है. मौसम में भी गर्माहट महसूस की जाने लगी है. इसके चलते लोग दिन में तो नहीं, लेकिन शाम होते ही मेले का लुत्फ लेने पहुंच रहे हैं. इस दौरान देखा जा रहा है कि शाम के समय ग्वालियर मेले के लगभग सभी पार्क में फुल हो जाते हैं और लोग मेले में झूला सेक्टर खानपान व शॉपिंग का आनंद लेते हैं.
मेला सचिव राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार ग्वालियर व्यापार मेले में कई प्रकार के विशेष ऑफर्स व छूट दी गई थी. इस कारण लोगों ने अधिक से अधिक शॉपिंग की. शाम के समय अधिकांश लोग अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए मेले में पहुंच जाते हैं. यहां के झूला सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर, खान पान सेक्टर, शॉपिंग सेंटर, ऑटोमोबाइल सेक्टर आदि सभी स्थानों पर जबरदस्त भीड़ का माहौल रहता है.
सचिव ने बताया कि ग्वालियर व्यापार मेले में मिल रही ऑटोमोबाइल सेक्टर में 50% की आरटीओ छूट के चलते हजारों की संख्या में वाहनों की खरीदी लोगों द्वारा की गई है. आंकड़ों के अनुसार, रविवार को लगभग 100 चारपहिया वाहन और लगभग 200 दोपहिया वाहन बिके. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर का यह साल कितना शानदार रहा है.