ज्ञानवापी सर्वेक्षण सोमवार को नहीं होगा! खबर अफवाह, मस्जिद परिसर देर से पहुंचेगी ASI टीम
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे को लेकर खबर आ रही थी कि सोमवार को सर्वेक्षण नहीं होगा। हिंदू पक्ष के वकील ने इसको अफवाह बताया है। सर्वे चौथे भी जारी रहेगा। आज सावन का पांचवा सोमवार है। भीड़ होने की वजह से ASI की टीम परिसर देरी से पहुंचेगी।
हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि सर्वे का काम चल रहा है। सर्वे में अंजुमन इंतजामिया कमेटी भी सहयोग कर रही है। सर्वे शुरू होने में थोड़ी देरी हो सकती है क्योंकि आज सावन महीने का पांचवां सोमवार है।
मस्जिद के गुंबज का सर्वेक्षण
हिंदू पक्ष के वकील ने बताया कि परिसर के एक-एक बिंदु पर सर्वेक्षण की जाएगी। सर्वेक्षण किस स्टेज पर पहुंची है उसपर उन्होंने कहा कि ASI की टीम ने रविवार को गुंबज का सर्वेक्षण किया था। इसकी सर्वेक्षण सायद पूरी नहीं हो पाई थी, हो सकता है आज भी गुंबज पर सर्वेक्षण होगा।