H-1B कर्मचारियों को कम सैलरी दे रही अमेरिकी IT कंपनियां…
वॉशिंगटन (एजेंसी): अमेरिका में एच-1 बी वीजा धारकों को काम देने वाली कंपनियां योजना के तहत स्थानीय औसत से कम वेतन देती है। इनमें अमेरिकी प्रौद्योगिकी फर्म जैसे फेसबुक, एप्पल और माइक्रसॉफ्ट भी शामिल हैं। एक नई रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है।
इकोनॉमिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में कहा गया है, “एच-1 बी वीजा धारकों को काम देने वाली टॉप कंपनियों में एमजॉन, माइक्रोसॉफ्ट, वॉलमार्ट, गूगल, एप्पल और फेसबुक शामिल हैं। ये सभी कपनियां योजना का लाभ उठा रही हैं और अपने एच-1 बी कर्मचारियों को मार्केट से कम सैलरी का भुगतान कर रही हैं।”
डेनियल कोस्टा और रॉन हिरा द्वारा “एच-1बी वीजीज एंड प्रीवेलिंग वेज लेवल्स” के नाम से यह रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी श्रम विभाग (डीओएल) द्वारा प्रमाणित 60 फीसद एच -1 बी पदों पर काम करने वाले कर्मचारियों को स्थानीय औसत वेतन से कम सैलरी दी जाती है।