राज्य

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच दिल्ली में डेंगू के साथ H3N2 वायरस की दस्तक

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच राजधानी दिल्ली (Delhi) में डेंगू (Dengue) के साथ एक और वायरस ने दस्तक दे दी है. इस वायरस का नाम H3N2 है. H3N2 वायरस एक अलग तरह का वायरस है. यह स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के जैसा वायरस है. दिल्ली के मधुकर रेनबो चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन वर्मा ने यह बात कही है.

डॉ नितिन वर्मा ने कहा है कि हाल के कुछ सप्ताह में दिल्ली में डेंगू के कई मामले सामने आये हैं. डॉ वर्मा ने कहा है कि ये मामले मानसून (Monsoon) से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा है कि जो हालात अभी दिख रहे हैं, उसके आधार पर हम कह सकते हैं कि डेंगू ने दिल्ली में दस्तक दे दी है. लोगों को अब सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि दिल्ली के अधिकतर बच्चों को फ्लू का वैक्सीन लग चुका है.

डॉ वर्मा ने कहा कि वैक्सीन के सुरक्षा चक्र के बावजूद H3N2 वायरस का संक्रमण चिंता की बात है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि इसकी जांच बहुत जटिल नहीं है. सिर्फ गले के स्वाब से इसकी जांच की जा सकती है. H3N2 वायरस एक तरह से स्वाइन फ्लू का ही एक रूप है. इसके लक्षण वायरल के जैसे ही होते हैं. मसलन, बुखार, सर्दी और खांसी. लेकिन, यह गंभीर हो सकता है, क्योंकि यह बिल्कुल अलग तरह का वायरल है.

डॉ नितिन वर्मा कहते हैं कि इसलिए अभिभावकों को ज्यादा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. यदि समय रहते H3N2 वायरस के संक्रमण की पहचान हो जाती है, तो इसका इलाज शुरू हो सकता है और इसके खतरे को कम किया जा सकता है. यदि आपको मालूम हो जाता है कि आप H3N2 वायरस से संक्रमित हैं, तो एंटी-वायरल ट्रीटमेंट शुरू की जा सकती है.

उन्होंने कहा कि इस संक्रमण का पता चल जाने के बाद एक विशिष्ट एंटी-वायरल ट्रीटमेंट के जरिये संक्रमित व्यक्ति का इलाज शुरू किया जा सकता है. ज्ञात हो कि हर साल दिल्ली में डेंगू से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है. साथ ही देश भर में कई तरह के वायरल फीवर के हजारों मामले सामने आते हैं. अच्छी बात यह है कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button