राज्यहरियाणा

‘मुझे जेल से जल्दी छोड़ दिया होता तो हरियाणा में AAP की सरकार होती’ : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (25 सितंबर) को बड़ा दावा किया. हिसार में उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां आप के बिना सरकार नहीं बनेगी. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”आज हिसार में जितने भी उम्मीदवार हैं, उसमें सबसे ईमानदार और शरीफ उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के संजय सतरोड़िया हैं. हरियाणा में AAP का ज़बरदस्त माहौल है. अगर मुझे जेल से जल्दी छोड़ दिया होता तो यहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनती. हालांकि अब जो भी यहां सरकार बनेगी, वह AAP के बिना नहीं बनेगी. उस सरकार से आपके सभी काम कराने की जिम्मेदारी मेरी है.”

उन्होंने कहा, ”देश नहीं दुनिया के अंदर इतिहास है कि एक नई पार्टी बनी और एक साल के अंदर नई पार्टी ने सरकार बनाई. अगली बार तो दिल्ली वालों ने कमाल ही कर दिया. 70 में से 67 सीटें आई. मुझे तो यकीन ही नहीं हुआ. बीजेपी को तीन और कांग्रेस को शून्य मिला. पांच साल में फिर हमने ऐसा काम करके दिखाया कि 70 में से 62 सीटें आई. मैंने पूरी ईमानदारी से काम किया. मेरा भी बैंक अकाउंट खाली है, चाहता तो करोड़ों कमा लेता. सीबीआई, ईडी वालों ने सब चेक कर लिया.”

केजरीवाल ने कहा, ”आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली रहती है, फ्री बिजली आती है. 77 फीसदी लोगों को फ्री बिजली मिलती है. पंजाब के 83 फीसदी लोगों को फ्री बिजली मिलती है. कहते हैं केजरीवाल चोर है, हरियाणा में इतनी महंगी बिजली है, गुजरात में इतनी महंगी बिजली है. 22 राज्यों के अंदर इनकी सरकार है, इसमें से एक भी राज्य नहीं है जहां बिजली फ्री हो.”

उन्होंने आगे कहा, ”मैं बनिया हूं तो उसी भाषा में बात करूंगा. 3000 करोड़ रुपये हम बिजली के लिए सब्सिडी देते हैं. अगर मेरे मन में चोर होता तो ये 3000 करोड़ रुपये मैं चोरी कर लेता, बिजली फ्री करने की क्या जरूरत थी. मैं इसके बदले 100-200 करोड़ रुपये अपनी जेब में डाल लेता. ये फ्री करने वाला चोर है या फिर बिजली कंपनियों से मिल जुलकर महंगी बिजली देने वाला चोर है. ”

Related Articles

Back to top button