उत्तर प्रदेशऔरैयाराज्य

कोबरा का फन पकड़कर वीडियो बनाना पड़ा भारी, डसा तो तुरंत पहुंच गया अस्पताल: इलाज जारी

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने की कोशिश युवक के लिए जानलेवा साबित हुई। नाग पंचमी के दिन 23 साल के अमित ने एक कोबरा सांप को अपने गले में डालकर वीडियो बनवाने की कोशिश की। लेकिन अचानक सांप ने उसे डस लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के दयालपुर-भीखमपुर मोहल्ले की है। नाग पंचमी के मौके पर एक सपेरा अपने सांप लेकर मोहल्ले में आया था और लोगों को नाग दर्शन करवा रहा था। इसी बीच अमित वहां पहुंचा और सपेरे से नाग को लेकर अपने गले में डाल लिया। वह इस दौरान कोबरा के फन को पकड़कर वीडियो बनाने लगा।

सांप ने काटा, युवक की तुरंत बिगड़ी हालत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही अमित ने सांप का फन छोड़ने की कोशिश की, तो सांप ने उसे तुरंत काट लिया। डसते ही युवक की हालत बिगड़ने लगी और वह दर्द से तड़पने लगा। आस-पास के लोग घबरा गए और उसकी मदद के लिए परिजनों को बुलाया गया। अमित को फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज शुरू हो गया।

हालत में सुधार, खतरनाक स्टंट की चेतावनी
डॉक्टरों ने बताया कि अमित की हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर है। इस घटना ने सोशल मीडिया पर रील बनाने और दिखावे के चक्कर में खतरनाक स्टंट करने की प्रवृत्ति पर चिंता जताई है। यह साबित करता है कि ऐसे खतरनाक स्टंट करना जानलेवा हो सकता है। वक्त रहते इलाज ना मिला होता तो यह वीडियो अमित की जिंदगी का आखिरी वीडियो था।

Related Articles

Back to top button