उत्तर प्रदेशराज्य

पार्क में पेड़ पर लटक रही रस्सी से स्टंट करना पड़ा भारी, फांसी लगने से चली गई जान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नारखी गांव में शनिवार को स्टंट करते समय एक किशोर की फांसी लगने से मौत हो गई। थाना नारखी के गांव गोदई में आज दोपहर स्टंट करते समय फांसी लगने से रजनेश कुमार (18) अचेत हो गया।

रजनेश को सरकारी ट्रामा सेंटर में चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया। एक पार्क में खड़े पेड़ पर रस्सी लटक रही थी रजनेश उस पर चढकर स्टंट कर रहा था तभी अचानक रस्सी का फंदा उसके गले में लग गया जिसके फल स्वरुप वह जमीन पर गिर गया।

सूचना मिलते ही परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और उसे आनन-फानन में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाए, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया । मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button