मध्य प्रदेशराज्य

सागर-रीवा में तेज हवाओं के साथ बारिश,निवाड़ी-भिंड में गिरे ओले

भोपाल: नौतपा के पहले प्रदेश के कई शहरों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। निवाड़ी और भिंड में जिले के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। यहां बुधवार दोपहर करीब सवा 2 बजे जिले में अचानक से मौसम में बदलाव आया। निवाड़ी के नेगुवा में बेर के बराबर, वहीं पृथ्वीपुर और आसपास के क्षेत्र में चने और मटर के आकार के ओले गिरे हैं। ओरछा में करीब 10 मिनट, पृथ्वीपुर और नेगुवा में करीब 20 मिनट तक बारिश हुई। भिंड के मिहोना, लहार में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। वहीं, अमायन और ईंगई क्षेत्र में ओले भे गिरे।

सागर, रीवा में दोपहर होते-होते तेज हवा के साथ पानी गिरा। छिंदवाड़ा में भी हल्की बूंदाबांदी हुई। होशंगाबाद में रात को बारिश हुई। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि दो दिन तक तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। दिन का पारा 40 डिग्री के आसपास रह सकता है।

नया सिस्टम 27-28 मई से एक्टिव हो जाएगा। इसके बाद फिर प्रदेशभर में बारिश का दौर शुरू होगा। ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, सागर और उसके आसपास इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इंदौर को अभी प्री-मानसून की बारिश के लिए कम से कम एक सप्ताह का इंतजार करना होगा।

तीन सिस्टम ने चलाई तेज हवाएं
अभी जम्मू-कश्मीर में एक सिस्टम बना हुआ है। राजस्थान से अरब सागर तक ट्रफ लाइन बनी हुई है। झारखंड के ऊपर चक्रवाती घेरा होने के कारण ग्वालियर-चंबल, सागर, जबलपुर, रीवा और सतना में तेज हवाएं चलीं। इसी के चलते जबलपुर में आंधी-बारिश से पेड़ उखड़ गए। सतना में मकान का छज्जा गिरने से एक राहगीर इसके चपेट में आ गया। वहीं पेड़ के नीचे दबने से 2 लड़कियों की मौत हो गई थी। कई इलाकों से पेड़ उखड़ने की सूचनाएं भी आईं। जबलपुर के भेड़ाघाट में भी बड़ा हादसा होने से टल गया।

Related Articles

Back to top button